World Cup FINAL 2019 ENG vs NZ: England win World Cup after Super over drama | वनइंडिया हिंदी

2019-07-14 124

England are crowned world champions for the first time. New Zealand tied England’s score of 15 in the super over but England were crowned champions as they had hit six more boundaries than the Kiwis during regulation play of 50 overs. As a result, according to the ICC rules, England were crowned champions even though the scores were level after the super over.

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला गया, जिसमें सुपरओवर तक चले रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने बाजी मार ली और विश्विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य रखा था।

#CWC2019 #ENGvsNZ #SuperOver #EnglandWorldChampions